ETV Bharat / bharat

भाईदूज पर बहन से मिलकर लौट रहे थे, कुएं में कार गिरने से तीन की मौत - भाईदूज पर हादसा

गुजरात में भाईदूज त्योहार के दिन एक तेज रफ्तार कार 70 फुट गहरे कुएं में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो चचेरे भाई थे, जबकि एक उनका भांजा था (car fell in well three died in gujarat).

car fell in well three died in gujarat
कार कुएं में गिरने से तीन की मौत
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:00 PM IST

पंचमहल : गुजरात में भाई दूज के दिन एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले मामा-भांजे थे. दरअसल भाई दूज के दिन मोरवा हदफ के डेलोच में एक तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया. कार 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. कार में दो चचेरे भाई और उनका एक भांजा था.

देखिए वीडियो

जैसी ही गांव को लोगों को पता चला उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप और उनके भांजे लक्ष्मणसिंह रावत के रूप में हुई है.

लिमडी गांव में रहने वाले खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप भाईदूज त्योहार पर बहन के यहां डेलोच गए थे. हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बहन के साथ पूरा दिन बिताने के बाद लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर हो गई और एक गहरे कुएं में जा गिरी.

कार के कुएं में गिरने से आसपास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने दमकल दस्ते को भी सूचना दी. कुएं में पानी ज्यादा था इस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई. बाद में कार और उसमें सवार लोगों को निकाला गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- UP: बिजली के पोल से टकराई कार, 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 5 की मौत

पंचमहल : गुजरात में भाई दूज के दिन एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले मामा-भांजे थे. दरअसल भाई दूज के दिन मोरवा हदफ के डेलोच में एक तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया. कार 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. कार में दो चचेरे भाई और उनका एक भांजा था.

देखिए वीडियो

जैसी ही गांव को लोगों को पता चला उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप और उनके भांजे लक्ष्मणसिंह रावत के रूप में हुई है.

लिमडी गांव में रहने वाले खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप भाईदूज त्योहार पर बहन के यहां डेलोच गए थे. हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बहन के साथ पूरा दिन बिताने के बाद लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर हो गई और एक गहरे कुएं में जा गिरी.

कार के कुएं में गिरने से आसपास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने दमकल दस्ते को भी सूचना दी. कुएं में पानी ज्यादा था इस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई. बाद में कार और उसमें सवार लोगों को निकाला गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें- UP: बिजली के पोल से टकराई कार, 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 5 की मौत

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.