पंचमहल : गुजरात में भाई दूज के दिन एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले मामा-भांजे थे. दरअसल भाई दूज के दिन मोरवा हदफ के डेलोच में एक तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया. कार 70 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. कार में दो चचेरे भाई और उनका एक भांजा था.
जैसी ही गांव को लोगों को पता चला उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप और उनके भांजे लक्ष्मणसिंह रावत के रूप में हुई है.
लिमडी गांव में रहने वाले खोखर अलकेश कुना और खोखर सुनील दिलीप भाईदूज त्योहार पर बहन के यहां डेलोच गए थे. हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बहन के साथ पूरा दिन बिताने के बाद लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर हो गई और एक गहरे कुएं में जा गिरी.
कार के कुएं में गिरने से आसपास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने दमकल दस्ते को भी सूचना दी. कुएं में पानी ज्यादा था इस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई. बाद में कार और उसमें सवार लोगों को निकाला गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- UP: बिजली के पोल से टकराई कार, 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत 5 की मौत