ETV Bharat / bharat

OLA Cab के ड्राइवर ने लिफ्ट देने से किया इनकार, जान से हाथ धो बैठा - ola cab driver stabbed to death

दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसकी बानगी इस बात से लगाई जा सकती है कि बीती रात बदमाशों ने ओला कैब ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

दिल्ली
दिल्ली
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में बीती रात बदमाशों ने ओला कैब (ola cab) ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ओला कैब ड्राइवर का नाम विपिन कुमार (30) है, जो जहांगीरपुरी का निवासी है. वह कैब लेकर अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे लिफ्ट मांगी तो ड्राइवर ने लिफ्ट देने से मना कर दिया. बदमाशों ने गुस्से में उसके साथ मारपीट की और चाकू से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

घटना की खबर पाकर भारत नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात को जब कैब ड्राइवर विपिन संगम पार्क की ओर से अपने घर जहांगीरपुरी आ रहा था, तभी वह रास्ते में लघुशंका के लिए रुका और नजदीक के पार्क से कुछ युवक उसके पास आए और उससे कार में लिफ्ट मांगी. जब विपिन ने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया तब बदमाशों ने उसकी पिटाई की.

कैब ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या

पढ़ें : ज़ोमैटो, स्विगी, ओला, उबर से सामाजिक सुरक्षा लाभ की मांग लेकर SC पहुंचे 'गिग वर्कर्स'

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के दौरान स्थान लोग वहां पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस घटना को होने से रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. वहीं, बदमाशों ने चाकू से विपिन को लहूलुहान कर दिया. घटना की खबर भारत नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विपिन को घायल अवस्था में अस्पताल ले गई.

इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मृतक की मां ने बताया कि उसने घर आने के लिए कहा था. वह घर आ रहा था. किसी ने उस पर हमला कर दिया. मृतक विपिन शादीशुदा है, दो बच्चे हैं. वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह टैक्सी चलाता था, लेकिन अब घटना के बाद से मृतक के परिजन बेसहारा हो गए हैं..

जिस तरह से सरेराह पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जाती है, यह पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. एक और जहां अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, बदमाश बेखोफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में बीती रात बदमाशों ने ओला कैब (ola cab) ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. ओला कैब ड्राइवर का नाम विपिन कुमार (30) है, जो जहांगीरपुरी का निवासी है. वह कैब लेकर अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने उसे लिफ्ट मांगी तो ड्राइवर ने लिफ्ट देने से मना कर दिया. बदमाशों ने गुस्से में उसके साथ मारपीट की और चाकू से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

घटना की खबर पाकर भारत नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात को जब कैब ड्राइवर विपिन संगम पार्क की ओर से अपने घर जहांगीरपुरी आ रहा था, तभी वह रास्ते में लघुशंका के लिए रुका और नजदीक के पार्क से कुछ युवक उसके पास आए और उससे कार में लिफ्ट मांगी. जब विपिन ने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया तब बदमाशों ने उसकी पिटाई की.

कैब ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या

पढ़ें : ज़ोमैटो, स्विगी, ओला, उबर से सामाजिक सुरक्षा लाभ की मांग लेकर SC पहुंचे 'गिग वर्कर्स'

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के दौरान स्थान लोग वहां पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस घटना को होने से रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. वहीं, बदमाशों ने चाकू से विपिन को लहूलुहान कर दिया. घटना की खबर भारत नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विपिन को घायल अवस्था में अस्पताल ले गई.

इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मृतक की मां ने बताया कि उसने घर आने के लिए कहा था. वह घर आ रहा था. किसी ने उस पर हमला कर दिया. मृतक विपिन शादीशुदा है, दो बच्चे हैं. वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह टैक्सी चलाता था, लेकिन अब घटना के बाद से मृतक के परिजन बेसहारा हो गए हैं..

जिस तरह से सरेराह पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी जाती है, यह पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. एक और जहां अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. वहीं, बदमाश बेखोफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.