ETV Bharat / bharat

बुलेट की मांग पर अड़े लालची दूल्हे को दुल्हन ने ऐसे सिखाया सबक - बरेली शादी स्टोरी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लालची दूल्हे को निकाह से पहले बुलेट मांगना महंगा पड़ गया. दूल्हे को न तो बुलेट मिली और न ही दुल्हन. भरी बारात में दूल्हे की मांग को सुनकर दुल्हन ने निकाह से इंकार करते हुए बारात को वापस लौटा दिया. मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र का है.

बुलेट की मांग पर अड़े लालची दूल्हे
बुलेट की मांग पर अड़े लालची दूल्हे
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:37 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कुलसुम बी का निकाह सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान से बुधवार को होना था. दूल्हा जीशान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शाम को बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया. हर कोई शादी की खुशियों में झूम रहा था. निकाह पढ़ाने की तैयारियां चल रही थी कि तभी लालची दूल्हे ने दुल्हन के घरवालों से दो टूक कह दिया कि पहले बुलेट लाओ, फिर निकाह पढ़ा जाएगा.

लॉकडाउन के चलते शोरूम से नहीं मिली थी बुलेट

दुल्हन के पिता ने लॉकडाउन से पहले ही दूल्हे को दहेज में देने के लिए बुलेट के शोरूम पर जाकर बुलेट बुक भी करा दी थी. लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद होने के कारण निकाह के मौके पर बुलेट शोरूम से नहीं मिल सकी, जबकि उसके पास बुलेट को बुक कराने की रसीदें मौजूद थी, जिस पर दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ.

'पहले बुलेट या उसके पैसे दो, फिर निकाह होगा'

सिर पर सेहरा सजाए लालची दूल्हा जीशान ने निकाह करने से पहले दुल्हन के घरवालों से बुलेट की मांग पूरी करने को कहा. आरोप है कि दूल्हा और उसके घरवालों ने कहा कि पहले बुलेट दो या उसके पैसे दो, तभी निकाह होगा वरना नहीं. दूल्हे और उसके घर वालों की बुलेट लेनी की जिद को सुनकर बारात में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानें.

पढ़ेंः जायडस कैडिला ने DCGI से मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी

दुल्हन ने किया निकाह से इनकार

लालची दूल्हे की मांग जब दुल्हन कुलसुम के कानों तक पहुंची तो उसने सामने आकर निकाह करने से मना करते हुए बारात को वापस ले जाने को कह दिया. दुल्हन के मुंह से निकाह न करने की बात सुनकर सभी दंग रह गए. दुल्हन ने निकाह किए बिना ही दूल्हे को बारात सहित वापस लौटा दिया.

बुलेट की मांग पर अड़ा लालची दूल्हे

न बुलेट मिली, न दुल्हन

लालची दूल्हे को निकाह से पहले न तो बुलेट मिली और न ही उसकी दुल्हन. दूल्हे को बिना दुल्हन के ही अपनी बारात को लेकर वापस लौटना पड़ा.

पुलिस से नहीं की शिकायत

दुल्हन के घर वालों ने अभी तक लालची दूल्हे और उसके घर वालों की शिकायत पुलिस से नहीं की है.

मां को दोषी बताने लगा दूल्हा

जब दुल्हन कुलसुम ने निकाह से इनकार करते हुए बारात वापस कर दी तो दूल्हा को पछतावा हुआ और उसने सारे आरोप अपनी मां के ऊपर रख मढ़ दिया. उसने कहा कि यह सब उसकी मां के कहने पर हुआ. अब उसको पछतावा है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कुलसुम बी का निकाह सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान से बुधवार को होना था. दूल्हा जीशान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शाम को बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया. हर कोई शादी की खुशियों में झूम रहा था. निकाह पढ़ाने की तैयारियां चल रही थी कि तभी लालची दूल्हे ने दुल्हन के घरवालों से दो टूक कह दिया कि पहले बुलेट लाओ, फिर निकाह पढ़ा जाएगा.

लॉकडाउन के चलते शोरूम से नहीं मिली थी बुलेट

दुल्हन के पिता ने लॉकडाउन से पहले ही दूल्हे को दहेज में देने के लिए बुलेट के शोरूम पर जाकर बुलेट बुक भी करा दी थी. लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद होने के कारण निकाह के मौके पर बुलेट शोरूम से नहीं मिल सकी, जबकि उसके पास बुलेट को बुक कराने की रसीदें मौजूद थी, जिस पर दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ.

'पहले बुलेट या उसके पैसे दो, फिर निकाह होगा'

सिर पर सेहरा सजाए लालची दूल्हा जीशान ने निकाह करने से पहले दुल्हन के घरवालों से बुलेट की मांग पूरी करने को कहा. आरोप है कि दूल्हा और उसके घरवालों ने कहा कि पहले बुलेट दो या उसके पैसे दो, तभी निकाह होगा वरना नहीं. दूल्हे और उसके घर वालों की बुलेट लेनी की जिद को सुनकर बारात में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानें.

पढ़ेंः जायडस कैडिला ने DCGI से मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी

दुल्हन ने किया निकाह से इनकार

लालची दूल्हे की मांग जब दुल्हन कुलसुम के कानों तक पहुंची तो उसने सामने आकर निकाह करने से मना करते हुए बारात को वापस ले जाने को कह दिया. दुल्हन के मुंह से निकाह न करने की बात सुनकर सभी दंग रह गए. दुल्हन ने निकाह किए बिना ही दूल्हे को बारात सहित वापस लौटा दिया.

बुलेट की मांग पर अड़ा लालची दूल्हे

न बुलेट मिली, न दुल्हन

लालची दूल्हे को निकाह से पहले न तो बुलेट मिली और न ही उसकी दुल्हन. दूल्हे को बिना दुल्हन के ही अपनी बारात को लेकर वापस लौटना पड़ा.

पुलिस से नहीं की शिकायत

दुल्हन के घर वालों ने अभी तक लालची दूल्हे और उसके घर वालों की शिकायत पुलिस से नहीं की है.

मां को दोषी बताने लगा दूल्हा

जब दुल्हन कुलसुम ने निकाह से इनकार करते हुए बारात वापस कर दी तो दूल्हा को पछतावा हुआ और उसने सारे आरोप अपनी मां के ऊपर रख मढ़ दिया. उसने कहा कि यह सब उसकी मां के कहने पर हुआ. अब उसको पछतावा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.