ETV Bharat / bharat

'सोचकर दिल घबराता था, अब 40 मजदूरों को साथ लेकर आएगा बेटा', उत्तराखंड टनल में फंसे सैफ के पिता ने जताई खुशी - उत्तराखंड टनल हादसा

Bihar Labour Trapped In Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे मजदूरों की रेस्क्यू की सूचना आने के बाद खुशी का माहौल है. कई राज्यों के फंसे 41 मजदूरों में भोजपुर के सबाह अहमद उर्फ सैफ भी हैं. जानिए उनके पिता ने क्या कहा?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 10:18 PM IST

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के सफल रेस्क्यू से परिजन खुश

भोजपुरः उत्तरकाशी टनल हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए हैं, अब उनको 17 दिन बाद निकाल लिया गया है, रेस्क्यू लगातार जारी रहने से ये सफलता मिली है. आपदा विभाग की ओर से सूचना दी गई है 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया है. जिसमें रोहतास के सबाह अहमद उर्फ सैफ भी शामिल हैं. रेस्क्यू की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में खुशी देखने को मिल रही है.

कंपनी में सुपरवाइजर है सैफः सबाह अहमद उर्फ सैफ मूल रूप से भोजपुर के पेऊर गांव के रहने वाले हैं. सैफ के पिता मिस्बाह अहमद ने बताया कि वह उत्तराखंड में सड़क परियोजना की काम कर रही नव योगा कंपनी में सुपरवाइजर है. बेटे की वापसी की खबर पाकर पिता काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है. जल्द ही सैफ टनल से बाहर आने वाले हैं. वो जब तक बेटे को सामने नहीं देख लेते उन्हें यकीन नहीं होगा.

'40 लोगों को वापस लेकर आएगा बेटा': पिता ने बताया कि पिछले 17 दिनों से सैफ 40 लोगों के साथ टनल के अंदर है. उससे फोन के माध्यम से बातचीत हुई है. उसने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, चिंता नहीं कीजिए. हमलोग वापस निकलेंगे. अंदर में सारी सुविधा का ख्याल रखा गया है. पिता ने बताया कि पहले दिल घबरा रहा था, लेकिन अब राहत है.

"बेटे से फोन पर बात हुई थी. उसने कहा था कि चिंता नहीं कीजिए. हमारे अलावे यहां 40 मजदूर हैं. सभी को लेकर वापस लेकर आएंगे. पहले बहुत दिल घबराता था. रेस्क्यू की सूचना मिलने के बाद राहत मिली है." -मिस्बाह अहमद, सैफ के पिता

12 नवंबर को हुआ था हादसाः 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माण के दौरान सुरंग धंस गया. इसमें कई राज्यों के 41 मजदूर फंस गए. बिहार के चार मजदूर भी फंसे हुए हैं, जिसमें भोजपुर के सबाह अहमद, बांका के विरेंद्र किसकू, लखीसराय के सुशील कुमार और रोहतास के सुशील कुमार शामिल हैं. पिछले 17 दिनों से सभी मजदूर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: मजदूरों को टनल से निकालना जारी, 12 श्रमिकों को निकाला गया, सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड टनल में फंसे रोहतास के मजदूर के परिजनों की बढ़ी उम्मीद, मंगल घड़ी की सूचना पर भावुक हुए पिता

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के सफल रेस्क्यू से परिजन खुश

भोजपुरः उत्तरकाशी टनल हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए हैं, अब उनको 17 दिन बाद निकाल लिया गया है, रेस्क्यू लगातार जारी रहने से ये सफलता मिली है. आपदा विभाग की ओर से सूचना दी गई है 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाल लिया गया है. जिसमें रोहतास के सबाह अहमद उर्फ सैफ भी शामिल हैं. रेस्क्यू की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में खुशी देखने को मिल रही है.

कंपनी में सुपरवाइजर है सैफः सबाह अहमद उर्फ सैफ मूल रूप से भोजपुर के पेऊर गांव के रहने वाले हैं. सैफ के पिता मिस्बाह अहमद ने बताया कि वह उत्तराखंड में सड़क परियोजना की काम कर रही नव योगा कंपनी में सुपरवाइजर है. बेटे की वापसी की खबर पाकर पिता काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है. जल्द ही सैफ टनल से बाहर आने वाले हैं. वो जब तक बेटे को सामने नहीं देख लेते उन्हें यकीन नहीं होगा.

'40 लोगों को वापस लेकर आएगा बेटा': पिता ने बताया कि पिछले 17 दिनों से सैफ 40 लोगों के साथ टनल के अंदर है. उससे फोन के माध्यम से बातचीत हुई है. उसने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, चिंता नहीं कीजिए. हमलोग वापस निकलेंगे. अंदर में सारी सुविधा का ख्याल रखा गया है. पिता ने बताया कि पहले दिल घबरा रहा था, लेकिन अब राहत है.

"बेटे से फोन पर बात हुई थी. उसने कहा था कि चिंता नहीं कीजिए. हमारे अलावे यहां 40 मजदूर हैं. सभी को लेकर वापस लेकर आएंगे. पहले बहुत दिल घबराता था. रेस्क्यू की सूचना मिलने के बाद राहत मिली है." -मिस्बाह अहमद, सैफ के पिता

12 नवंबर को हुआ था हादसाः 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माण के दौरान सुरंग धंस गया. इसमें कई राज्यों के 41 मजदूर फंस गए. बिहार के चार मजदूर भी फंसे हुए हैं, जिसमें भोजपुर के सबाह अहमद, बांका के विरेंद्र किसकू, लखीसराय के सुशील कुमार और रोहतास के सुशील कुमार शामिल हैं. पिछले 17 दिनों से सभी मजदूर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: मजदूरों को टनल से निकालना जारी, 12 श्रमिकों को निकाला गया, सीएम धामी ने की मुलाकात

उत्तराखंड टनल में फंसे रोहतास के मजदूर के परिजनों की बढ़ी उम्मीद, मंगल घड़ी की सूचना पर भावुक हुए पिता

Last Updated : Nov 28, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.