ETV Bharat / bharat

बिहार : श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक, गंगा घाटों पर नहीं पहुंचे श्रद्धालु

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बिहार सरकार ने भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. साथ ही गंगा घाटों पर पोस्टर लगाकर घर में पूजा करने की अपील की गई है.

shravani mela
shravani mela
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:01 AM IST

भागलपुर : बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंकाओं के बीच भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Fair Postpend) के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार और प्रशासन के आदेश पर श्रावणी मेला को स्थगित कर दिया गया है. इस साल भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक

रविवार से सावन की शुरुआत हो गई है, लेकिन श्रद्धालु गंगा घाट तक नहीं पहुंचे. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने गंगा घाट सहित चिन्हित जगहों पर बैरियर लगा दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथनाथ मंदिर गंगा घाट और घाट पर जाने वाले एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि मुंगेर-तारापुर रोड और भागलपुर रोड पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी. श्रद्धालु गंगा घाट तक न पहुंचें, इसको लेकर गंगा घाट को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.

पोस्टर में बताया गया है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते गंगा घाट पर स्नान व गंगाजल लेना सख्त मना है. गंगाजल लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. एक ओर जहां बिहार सरकार ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली सभी जगहों पर पोस्टर व बैरिकेडिंग कराई गई है.

वहीं, झारखंड सरकार भी श्रद्धालुओं को रोकने के लिए को लेकर बैरिकेडिंग व सूचना-प्रचार के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा तो पूरी होगी मनोकामना

बता दें कि भागलपुर में लगने वाले श्रावणी मेला में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से सभी श्रद्धालु पहुंचते हैं. उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल जाकर बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने इस वर्ष भी भक्तों को निराश किया है. जिला प्रशासन ने भक्तों से घर में ही रहकर पूजा अर्चना करने और कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है.

भागलपुर : बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंकाओं के बीच भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Fair Postpend) के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार और प्रशासन के आदेश पर श्रावणी मेला को स्थगित कर दिया गया है. इस साल भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक

रविवार से सावन की शुरुआत हो गई है, लेकिन श्रद्धालु गंगा घाट तक नहीं पहुंचे. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने गंगा घाट सहित चिन्हित जगहों पर बैरियर लगा दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथनाथ मंदिर गंगा घाट और घाट पर जाने वाले एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि मुंगेर-तारापुर रोड और भागलपुर रोड पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी. श्रद्धालु गंगा घाट तक न पहुंचें, इसको लेकर गंगा घाट को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.

पोस्टर में बताया गया है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते गंगा घाट पर स्नान व गंगाजल लेना सख्त मना है. गंगाजल लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. एक ओर जहां बिहार सरकार ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाली सभी जगहों पर पोस्टर व बैरिकेडिंग कराई गई है.

वहीं, झारखंड सरकार भी श्रद्धालुओं को रोकने के लिए को लेकर बैरिकेडिंग व सूचना-प्रचार के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा तो पूरी होगी मनोकामना

बता दें कि भागलपुर में लगने वाले श्रावणी मेला में देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से सभी श्रद्धालु पहुंचते हैं. उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल जाकर बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने इस वर्ष भी भक्तों को निराश किया है. जिला प्रशासन ने भक्तों से घर में ही रहकर पूजा अर्चना करने और कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.