ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : आक्रामक हाथी 'गणेश' को काबू में करेंगे 'तीरथराम' और 'दुर्योधन' - कुमकी हाथी

वन अमले ने आक्रामक 'गणेश' हाथी को काबू में करने के लिए 'दुर्योधन' और 'तीरथराम' को बुलाया है. ये दोनों बेकाबू हो चुके जंगली हाथियों को काबू में करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कुमकी हाथी हैं.

etvbahrat
हाथी दुर्योधन पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:53 PM IST

कोरबा : पिछ्ले दो सालों में कोरबा और धर्मजयगढ़ वनमंडलों में 18 लोगों को मौत की नींद सुलाकर दहशत का पर्याय बन चुके आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने के लिए वन विभाग ने 'दुर्योधन' और 'तीरथराम' को बुलाया है. ये दोनों बेकाबू हो चुके जंगली हाथियों को काबू में करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कुमकी हाथी हैं, जो कुदमुरा के जंगलों में गणेश की तलाश कर रहे हैं. अब इन्हीं की सहायता से वन अमला गणेश के गले में दोबारा रेडियो कॉलर आईडी बांधने के प्रयास में लगा हुआ है.

दरअसल, पिछले 14 मई को गणेश के गले में एक साल पहले लगाई गई रेडियो कॉलर आईडी जंगल में टूटी हुई मिली थी. इस कॉलर आईडी से वन विभाग को गणेश की लोकेशन का पता चलता था. विभाग गणेश की मौजूदगी वाले इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत करता था, जिससे गणेश से लोगों को बचाया जा सके और जनहानि न हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सालभर पहले लगाई गई थी कॉलर आईडी
लगभग एक साल पहले कड़ी मशक्कत के बाद गणेश के गले में वन अमले ने कर्नाटक से आई वाइल्डलाइफ टीम की मदद से रेडियो कॉलर आईडी लगाई थी. इसी दौरान गणेश जंजीर तोड़कर फरार भी हो गया था. तब से ही वह मौत बनकर खुले में घूम रहा है. गणेश ने पिछले लगभग दो से तीन वर्षों में 18 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. कोरबा और धरमजयगढ़ के जंगलों में अलग-अलग क्षेत्रों में गणेश ने ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला है. गणेश के व्यवहार और उसके आचरण की भी वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है. गणेश के आक्रामक स्वभाव के मद्देनजर उसे कैद करने की भी योजना थी, लेकिन इस योजना पर आगे काम नहीं हो पाया था.

पढ़ें- कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव

ग्रामीणों में दहशत
गणेश के गले में कॉलर आईडी लगे होने से वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को गणेश के लोकेशन की जानकारी मिल जाती थी. लेकिन अब यह नहीं हो पा रहा है. खासतौर पर कुरमुरा रेंज के ग्रामीण गणेश के नाम से थर्रा उठते हैं. गणेश का लोकेशन नहीं मिल पाने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.

पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम कर रही ट्रेंक्यूलाइज
यह पहली बार है, जब किसी जंगली हाथी को ट्रेंक्यूलाइज करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की टीम कर रही है. इससे पहले तक दक्षिण भारत के क्षेत्रों से वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों को बुलाया जाता था, जिनकी निगरानी में जंगली हाथी को ट्रेंक्यूलाइज किया जाता रहा है. जंगल सफारी रायपुर के वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ राकेश वर्मा इस टीम को लीड कर रहे हैं.

पढ़ें-ग्रामीण इलाके में घुसा हाथियों का दल, हाथ पर हाथ धरे बैठा वन विभाग

पिछली बार भी तीरथराम ने ही की थी मदद

कुमकी हाथियों का यह काम होता है कि वे आक्रामक और जंगली हाथियों को द्वंद युद्ध का आमंत्रण देकर या फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करा कर किसी तरह जंगल के मुहाने तक लाएं, जहां विशेषज्ञों द्वारा उसे ट्रेंक्यूलाइज कर बेहोश किया जा सके. पिछली बार भी तीरथराम इसी तरह गणेश को जंगल के बाहर लाया था, जिसके बाद ट्रेंक्यूलाइज कर गणेश के गले में कॉलर आईडी लगाई गई थी. इस बार भी उसी तरह का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार तक वन अमले को इसमें सफलता नहीं मिली.

कुरमुरा रेंज में 27 हाथियों का दल
आक्रामक गणेश के अलावा कुदमुरा रेंज में इस वक्त 27 हाथियों का दल का विचरण कर रहा है. जिसने ग्रामीणों के अनाज की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. यह भी वन अमले के लिए चिंता का विषय है.

कितना समय लगेगा, फिलहाल यह कहना जल्दबाजी
गणेश को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए टीम को लीड कर रहे राकेश वर्मा कुदमुरा में मौजूद हैं. वर्मा ने फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि गणेश को ट्रेंक्यूलाइज कर उसके गले में कॉलर आईडी लगाने का काम मंगलवार को ही शुरू किया गया है. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान जो भी लॉजिस्टिक सपोर्ट की जरूरत थी, जिसे पूरा कर लिया गया है.

कोरबा : पिछ्ले दो सालों में कोरबा और धर्मजयगढ़ वनमंडलों में 18 लोगों को मौत की नींद सुलाकर दहशत का पर्याय बन चुके आक्रामक 'गणेश' को काबू में करने के लिए वन विभाग ने 'दुर्योधन' और 'तीरथराम' को बुलाया है. ये दोनों बेकाबू हो चुके जंगली हाथियों को काबू में करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त कुमकी हाथी हैं, जो कुदमुरा के जंगलों में गणेश की तलाश कर रहे हैं. अब इन्हीं की सहायता से वन अमला गणेश के गले में दोबारा रेडियो कॉलर आईडी बांधने के प्रयास में लगा हुआ है.

दरअसल, पिछले 14 मई को गणेश के गले में एक साल पहले लगाई गई रेडियो कॉलर आईडी जंगल में टूटी हुई मिली थी. इस कॉलर आईडी से वन विभाग को गणेश की लोकेशन का पता चलता था. विभाग गणेश की मौजूदगी वाले इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सचेत करता था, जिससे गणेश से लोगों को बचाया जा सके और जनहानि न हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सालभर पहले लगाई गई थी कॉलर आईडी
लगभग एक साल पहले कड़ी मशक्कत के बाद गणेश के गले में वन अमले ने कर्नाटक से आई वाइल्डलाइफ टीम की मदद से रेडियो कॉलर आईडी लगाई थी. इसी दौरान गणेश जंजीर तोड़कर फरार भी हो गया था. तब से ही वह मौत बनकर खुले में घूम रहा है. गणेश ने पिछले लगभग दो से तीन वर्षों में 18 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. कोरबा और धरमजयगढ़ के जंगलों में अलग-अलग क्षेत्रों में गणेश ने ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला है. गणेश के व्यवहार और उसके आचरण की भी वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है. गणेश के आक्रामक स्वभाव के मद्देनजर उसे कैद करने की भी योजना थी, लेकिन इस योजना पर आगे काम नहीं हो पाया था.

पढ़ें- कोरबा: कॉलर आईडी तोड़कर फरार 'गणेश' हाथी, वन अमले के फूले हाथ पांव

ग्रामीणों में दहशत
गणेश के गले में कॉलर आईडी लगे होने से वन विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को गणेश के लोकेशन की जानकारी मिल जाती थी. लेकिन अब यह नहीं हो पा रहा है. खासतौर पर कुरमुरा रेंज के ग्रामीण गणेश के नाम से थर्रा उठते हैं. गणेश का लोकेशन नहीं मिल पाने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं.

पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम कर रही ट्रेंक्यूलाइज
यह पहली बार है, जब किसी जंगली हाथी को ट्रेंक्यूलाइज करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की टीम कर रही है. इससे पहले तक दक्षिण भारत के क्षेत्रों से वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों को बुलाया जाता था, जिनकी निगरानी में जंगली हाथी को ट्रेंक्यूलाइज किया जाता रहा है. जंगल सफारी रायपुर के वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ राकेश वर्मा इस टीम को लीड कर रहे हैं.

पढ़ें-ग्रामीण इलाके में घुसा हाथियों का दल, हाथ पर हाथ धरे बैठा वन विभाग

पिछली बार भी तीरथराम ने ही की थी मदद

कुमकी हाथियों का यह काम होता है कि वे आक्रामक और जंगली हाथियों को द्वंद युद्ध का आमंत्रण देकर या फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करा कर किसी तरह जंगल के मुहाने तक लाएं, जहां विशेषज्ञों द्वारा उसे ट्रेंक्यूलाइज कर बेहोश किया जा सके. पिछली बार भी तीरथराम इसी तरह गणेश को जंगल के बाहर लाया था, जिसके बाद ट्रेंक्यूलाइज कर गणेश के गले में कॉलर आईडी लगाई गई थी. इस बार भी उसी तरह का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मंगलवार तक वन अमले को इसमें सफलता नहीं मिली.

कुरमुरा रेंज में 27 हाथियों का दल
आक्रामक गणेश के अलावा कुदमुरा रेंज में इस वक्त 27 हाथियों का दल का विचरण कर रहा है. जिसने ग्रामीणों के अनाज की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. यह भी वन अमले के लिए चिंता का विषय है.

कितना समय लगेगा, फिलहाल यह कहना जल्दबाजी
गणेश को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए टीम को लीड कर रहे राकेश वर्मा कुदमुरा में मौजूद हैं. वर्मा ने फोन पर चर्चा करते हुए कहा कि गणेश को ट्रेंक्यूलाइज कर उसके गले में कॉलर आईडी लगाने का काम मंगलवार को ही शुरू किया गया है. पिछले दो-तीन दिनों के दौरान जो भी लॉजिस्टिक सपोर्ट की जरूरत थी, जिसे पूरा कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.