ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश : हादसों से बचने के लिए ये बच्चा अपने घोड़े पर बैठ जाने लगा स्कूल - डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूल जाता है

जिले के बोराडीमाल गांव में एक पांचवी कक्षा का छात्र शिवराज यादव प्रतिदिन घोड़े पर सवार होकर डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूल जाता है. शिवराज ने हादसों से बचने के लिए यह कदम उठाया है.

छात्र शिवराज यादव
छात्र शिवराज यादव
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:00 PM IST

खंडवा : जब आपके मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो रास्ते कितने भी कठिन हो आसान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोराडीमाल गांव में रहने वाले एक छात्र शिवराज ने, जो कक्षा 5वीं में पढ़ता है. साइकिल से गिरने के बाद अब शिवराज घोड़े से स्कूल जा रहा है. साइकिल से गिरने के बाद शिवराज के मन में साइकिल को लेकर डर बैठ गया था. इसके बाद उसने अपने डर को कुछ इस तरह से दूर किया कि हर किसी की लिए वह प्रेरणा बन गया.

घोड़ा चलाने से पेट्राेल और डीजल का खर्च भी घटा

12 वर्षीय शिवराज ने बताया साइकिल और अन्य गाड़ी पर इसलिए नहीं बैठता हूं, क्योंकि एक्सीडेंट का डर बना रहता है. जबकि घोड़े पर सफर के दौरान ऐसा नहीं होता, क्योंकि रास्ते पर दौड़ते वक्त घोड़ा संभावित एक्सीडेंट को भांपते हुए खुद की जान बचाएगा, तो मैं भी बच ही जाऊंगा. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होता है. लॉकडाउन के बाद क्लास चालू हुई तो वहां तक जाने के लिए साधन नहीं था. तब से शिवराज घोड़े पर स्कूल आने लगा.

छात्र शिवराज यादव

डेढ किलोमीटर आता है घोड़े से

जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर बोराड़ीमाल निवासी देवराम यादव का बेटा शिवराज यादव कक्षा 5वीं में किड्स पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. घर से स्कूल डेढ किलोमीटर दूर राजपुरा-कालमुखी के बीच है. किसान देवराम ने बताया लॉकडाउन के बाद से स्कूल बसें बंद हैं. क्लास चालू हुईं तो बेटे को जाने के लिए साधन नहीं था. क्योंकि उसे गाड़ी पर बैठने में डर लगता है कि कहीं एक्सीडेंट न हो जाए. चिंता थी कि उसके भविष्य का क्या होगा.

पढ़ें : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा

घोडे़ से है शिवराज की दोस्ती

आधुनिकता के इस दौर में जहां बैटरी और सौर ऊर्जा से चलने वाले दो पहिया लोगों का रुझान है. लेकिन शिवराज के मन में अब वाहन से स्कूल आने की चाह नहीं है. उसकी पसंद घोड़ा बन गया है. शिवराज ने अपने घोड़े से दोस्ती कर उसका नाम राजा रख दिया है. अब वह राजा के साथ ही स्कूल जाता है.

खंडवा : जब आपके मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो रास्ते कितने भी कठिन हो आसान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोराडीमाल गांव में रहने वाले एक छात्र शिवराज ने, जो कक्षा 5वीं में पढ़ता है. साइकिल से गिरने के बाद अब शिवराज घोड़े से स्कूल जा रहा है. साइकिल से गिरने के बाद शिवराज के मन में साइकिल को लेकर डर बैठ गया था. इसके बाद उसने अपने डर को कुछ इस तरह से दूर किया कि हर किसी की लिए वह प्रेरणा बन गया.

घोड़ा चलाने से पेट्राेल और डीजल का खर्च भी घटा

12 वर्षीय शिवराज ने बताया साइकिल और अन्य गाड़ी पर इसलिए नहीं बैठता हूं, क्योंकि एक्सीडेंट का डर बना रहता है. जबकि घोड़े पर सफर के दौरान ऐसा नहीं होता, क्योंकि रास्ते पर दौड़ते वक्त घोड़ा संभावित एक्सीडेंट को भांपते हुए खुद की जान बचाएगा, तो मैं भी बच ही जाऊंगा. इससे पर्यावरण संरक्षण भी होता है. लॉकडाउन के बाद क्लास चालू हुई तो वहां तक जाने के लिए साधन नहीं था. तब से शिवराज घोड़े पर स्कूल आने लगा.

छात्र शिवराज यादव

डेढ किलोमीटर आता है घोड़े से

जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर बोराड़ीमाल निवासी देवराम यादव का बेटा शिवराज यादव कक्षा 5वीं में किड्स पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. घर से स्कूल डेढ किलोमीटर दूर राजपुरा-कालमुखी के बीच है. किसान देवराम ने बताया लॉकडाउन के बाद से स्कूल बसें बंद हैं. क्लास चालू हुईं तो बेटे को जाने के लिए साधन नहीं था. क्योंकि उसे गाड़ी पर बैठने में डर लगता है कि कहीं एक्सीडेंट न हो जाए. चिंता थी कि उसके भविष्य का क्या होगा.

पढ़ें : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा

घोडे़ से है शिवराज की दोस्ती

आधुनिकता के इस दौर में जहां बैटरी और सौर ऊर्जा से चलने वाले दो पहिया लोगों का रुझान है. लेकिन शिवराज के मन में अब वाहन से स्कूल आने की चाह नहीं है. उसकी पसंद घोड़ा बन गया है. शिवराज ने अपने घोड़े से दोस्ती कर उसका नाम राजा रख दिया है. अब वह राजा के साथ ही स्कूल जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.