नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया है. चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. चिराग ने ट्वीट कर लिखा पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. जानकारी के मुताबिक पासवान के पार्थिव शरीर को कल सुबह उनके दिल्ली आवास 12 जनपथ पर लाया जाएगा.
राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- राम विलास पासवान : राजनीति के कहे जाते थे 'मौसम वैज्ञानिक'
बता दें कि पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती राम विलास पासवान का फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालचाल लिया था.
वह पांच दशक से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में थे और देश के जाने-माने दलित नेताओं में से एक थे. पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे.
यह भी पढ़ें- राम विलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति व पीएम ने जताया शोक, जानें प्रतिक्रियाएं