ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को इस अंदाज में सबक सिखा रही पुलिस.. - undeclared recent travel histories

देशभर में कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन को कईं लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है.

Corona-jammu-kashmir
उल्लंघन करने वालों के हाथों पर स्याही
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:23 PM IST

श्रीनगर : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. इस बीच कुछ जगहों में लोग सरकार के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर लॉकडाउन का कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. ऐसे लोगों को पुलिस अनोखे अंदाज में सबक सिखा रही है.

दरअसल मामला जम्मू कश्मीर का है, जहां पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूम रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों के हाथ में स्याही की मुहर लगानी शुरू कर दी, जिसमें लिखा था- 'कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला.'

पढ़ें : लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..

आरएस पुरा के एसडीपीओ शब्बीर खान ने कहा, हम ऐसी स्याही का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे मिटने में ही 15 दिन लग जाते हैं.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े जारी किए गए थे, जिसमें जम्मू कश्मीर में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

वहीं देश से कोविड-19 के 694 मामले सामने आए हैं, जिनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर इस खतरनाक वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

श्रीनगर : देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. इस बीच कुछ जगहों में लोग सरकार के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर लॉकडाउन का कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. ऐसे लोगों को पुलिस अनोखे अंदाज में सबक सिखा रही है.

दरअसल मामला जम्मू कश्मीर का है, जहां पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी लोग सड़कों पर घूम रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों के हाथ में स्याही की मुहर लगानी शुरू कर दी, जिसमें लिखा था- 'कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाला.'

पढ़ें : लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..

आरएस पुरा के एसडीपीओ शब्बीर खान ने कहा, हम ऐसी स्याही का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे मिटने में ही 15 दिन लग जाते हैं.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े जारी किए गए थे, जिसमें जम्मू कश्मीर में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

वहीं देश से कोविड-19 के 694 मामले सामने आए हैं, जिनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर इस खतरनाक वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.