गुवाहाटी: लोकसभा चुनाव में धर्म आधारित टिप्पणी और घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा घटना असम की है. यहां एक मुसलमान को कथित तौर से नमाज पढ़ने से रोका गया है.
जानकारी के मुताबिक असम में कुछ मुसलमानों ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने वाले मुसलमान नहीं है. इसी आधार पर एक शख्स को वोट करने से रोके जाने की खबर सामने आई है.
घटना नादिरकहा गांव असम की है. जफर अली ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया इसलिए उन्हें नमाज पढ़ने से रोका गया.
जफर ने गांव के ही मुशर्रफ अली और अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं. जफर ने बीजेपी उम्मीदवार दिलीप साइकिया के पक्ष में मतदान किया था.
इस संबंध में जफर अली ने स्थानीय थाने में केस संख्या 147/19 दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ दलागांव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 293/296/353 के तहत आरोप लगाए गए हैं.