ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में गिरी कुमारस्वामी की सरकार, BJP ने बताया लोकतंत्र की जीत - kumaraswamy fails in trust vote

कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बीजेपी के समर्थन में 105 विधायकों ने वोट किया. येदियुरप्पा ने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है. लोग कुमारस्वामी की सरकार से तंग आ चुकी थी.

सीएम कुमारस्वामी
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:11 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में कुमारस्वामी के अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है. विधानसौधा में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान उनके पक्ष में सिर्फ 99 विधायकों ने मतदान किया. बीजेपी के समर्थन में 105 विधायकों ने मतदान किया.

224 सदस्यों वाली विधानसभा में शक्ति परीक्षण प्रस्ताव पर हुए मतविभाजन के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
इससे पहले कुमारस्वामी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि वे खुशी से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे विश्वासमत प्रस्ताव को लंबा खींचना नहीं चाहते थे.
कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार और कर्नाटक की जनता से माफी भी मांगी.

बेंगलुरु: कर्नाटक में कुमारस्वामी के अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है. विधानसौधा में हुए शक्ति परीक्षण के दौरान उनके पक्ष में सिर्फ 99 विधायकों ने मतदान किया. बीजेपी के समर्थन में 105 विधायकों ने मतदान किया.

224 सदस्यों वाली विधानसभा में शक्ति परीक्षण प्रस्ताव पर हुए मतविभाजन के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.
इससे पहले कुमारस्वामी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि वे खुशी से अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे विश्वासमत प्रस्ताव को लंबा खींचना नहीं चाहते थे.
कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार और कर्नाटक की जनता से माफी भी मांगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS17
KA-CONFIDENCE-KUMARASWAMY
Am ready to happily sacrifice my position; Kumaraswamy
Bengaluru, July 23 (PTI) Karnataka Chief Minister H D
Kumaraswamy Tuesday said he was ready to "sacrifice" his post
happily, as he replied to the confidence motion debate in the
assembly.
"I am ready to happily sacrifice this position,"
Kumaraswamy said after the assembly debated the confidence
motion for four days.
He also said he had no intention to drag the trust vote
and added, "I apologise to the Speaker and the people of the
state."
Kumaraswamy also said discussions were on why he had not
resigned and was sticking to the chair.
He said when the 2018 assembly polls results were out,
he had plans to quit politics.
"My political entry itself was all of a sudden and
unexpected," he said. PTI KSU RA
APR
APR
07231807
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.