ETV Bharat / bharat

लोगों के मुद्दों पर काम करना ही पहला और आखिरी सिद्धांत : हार्दिक पटेल - गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष बनने के बाद हार्दिक ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है लोगों के मुद्दों पर काम करना. हम आगामी चुनाव से पहले लोगों की समास्याएं जानेंगे और उस पर आवाज उठाएंगे.

hardik patel
हार्दिक पटेल
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:05 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा है कि पार्टी का सबसे पहला और आखिरी ध्येय और सिद्धांत यही है कि लोगों के मुद्दों पर काम करना है. उन्होंने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर काम करेंगे, लड़ेंगे तो आने वाले दिनों में वह हमारे साथ जुड़ेंगे और हम सरकार बना पाएंगे. देश में काफी समस्या है हम उस पर काम करते रहेंगे.

हार्दिक पटेल से ईटीवी भारत ने बातचीत.

हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रणनीति हम इसलिए तैयार करेंगे, क्योंकि हमने समाज और सामाजिक आंदोलन में सफलता प्राप्त की है. हमारा ध्येय साधारण है.

उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ेंगे, युवाओं को रोजगार दिलाएंगे. किसानों के मुद्दों पर लड़ेंगे और उन्हें फसलों के सही दाम देंगे. महिला सुरक्षा पर काम करेंगे और महिलाओं को सुरक्षा दिलाएंगे. इन सभी मुद्दों पर हम बोलेंगे और लड़ेंगे तभी जाकर सरकार इन मुद्दों का समाधान करेगी.

बीते दिनों राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इस विषय पर उन्होंने कहा, 'विधायक नाराज होने की वजह से इस्तीफा नहीं दिए हैं. वह भाजपा में शामिल होने के लिए दिए हैं. वह पैसों के लिए इस्तीफा दिए हैं. नाराजगी थी तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाते. भाजपा में क्यों शामिल हो गए.'

पढ़ें : गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है. हम एक होकर लड़ेंगे. उपचुनाव में हम सभी आठ सीट जीतेंगे. इसके साथ ही अगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 16,000 गांवों में जाकर लोगों की समास्याएं जानेंगे और इन्हीं समस्याओं को लेकर 2022 में वापस आएंगे.

राजस्थान में सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान का निर्णय है जो है वह सही है.

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा है कि पार्टी का सबसे पहला और आखिरी ध्येय और सिद्धांत यही है कि लोगों के मुद्दों पर काम करना है. उन्होंने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर काम करेंगे, लड़ेंगे तो आने वाले दिनों में वह हमारे साथ जुड़ेंगे और हम सरकार बना पाएंगे. देश में काफी समस्या है हम उस पर काम करते रहेंगे.

हार्दिक पटेल से ईटीवी भारत ने बातचीत.

हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि रणनीति हम इसलिए तैयार करेंगे, क्योंकि हमने समाज और सामाजिक आंदोलन में सफलता प्राप्त की है. हमारा ध्येय साधारण है.

उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ेंगे, युवाओं को रोजगार दिलाएंगे. किसानों के मुद्दों पर लड़ेंगे और उन्हें फसलों के सही दाम देंगे. महिला सुरक्षा पर काम करेंगे और महिलाओं को सुरक्षा दिलाएंगे. इन सभी मुद्दों पर हम बोलेंगे और लड़ेंगे तभी जाकर सरकार इन मुद्दों का समाधान करेगी.

बीते दिनों राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इस विषय पर उन्होंने कहा, 'विधायक नाराज होने की वजह से इस्तीफा नहीं दिए हैं. वह भाजपा में शामिल होने के लिए दिए हैं. वह पैसों के लिए इस्तीफा दिए हैं. नाराजगी थी तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाते. भाजपा में क्यों शामिल हो गए.'

पढ़ें : गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं है. हम एक होकर लड़ेंगे. उपचुनाव में हम सभी आठ सीट जीतेंगे. इसके साथ ही अगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के 16,000 गांवों में जाकर लोगों की समास्याएं जानेंगे और इन्हीं समस्याओं को लेकर 2022 में वापस आएंगे.

राजस्थान में सचिन पायलट पर हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान का निर्णय है जो है वह सही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.