मोडासा : गुजरात के अरावली जिले के मोडासा की निलांशी पटेल ने लगातार तीसरी बार दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली किशोरी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है. निलांशी के बाल वर्तमान में 6.2 फीट लंबे हैं.
लगातार तीसरी बार, दुनिया ने सबसे लंबे बालों वाली किशोरी के रूप में खुद को स्थापित किया है.
तीन साल में एक फुट बाल बढ़े
निलांशी पटेल ने लंबे बालों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हैट्रिक बनाई है. एक बार नहीं, दो बार, बल्कि लगातार तीसरी बार निलांशी ने खुद को दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली किशोरी के रूप में स्थापित किया है. 2018 में निलांशी ने पहली बार खिताब जीता और 2020 तक अपनी स्थिति बरकरार रखी. तीन वर्षों में, उसके बाल एक फीट बढ़ गए हैं. उनके बालों की लंबाई 5 फीट और 7 इंच थी, जो अब 6 फीट और 6.7 इंच हो गई है.
गांधीनगर आईआईटी में केमिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया
एक लंबे बालों वाली किशोरी के होने के गर्व के साथ निलांशी अपनी पढ़ाई में भी बहुत होशियार हैं. निलांशी ने हाल ही में जेईई एडवांस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 107वीं रैंक हासिल की है. गांधीनगर आईआईटी में केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया है.
पढ़ें - बिगबास्केट के डेटा में सेंध, दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा सेल पर
ब्यूटी विद ब्रेन
केश सुंदरी के साथ, निलांशी टेबल टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं. वह नृत्य, तैराकी और स्केटिंग में भी माहिर हैं. अपने बालों के वजह से निलांशी आकर्षक तो हैं ही, उसके अलावा वह भविष्य की इंजीनियर भी हैं, इसलिए उसे ब्यूटी विद ब्रेन्स भी कहा जा सकता है.