हैदराबाद : आंध्र प्रदेश सरकार कुवैत में फंसी उन चार महिलाओं तक पहुंच गई है, जो कुवैत में फंसी हुई हैं और उन्हें भारत लाने की व्यवस्था कर रही है.
राज्य के पुलिस महानिदेश के कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब चार महिलओं में से एक ने वीडियो पोस्ट किया. वीडियों में महिला ने आंध्र प्रदेश के मुख्यंत्री जगनमोहन रेड्डी से गुहार लगाई थी कि उन्हें जल्द से जल्द बजाया जाए और घर वापसी का मार्ग प्रशस्त्र किया जाए.
वारयल हुए वीडियो में , 27 वर्षीय करीम वसुंधरा ने बताया कि वह लगभग एक सप्ताह से भारतीय दूवास के पुर्नवास केंद्र में रह रही है और भारत वापस आना चाहती है.
रेड्डी में वीडियो का प्रतिक्रिया दी और राज्य के डीजीपी गौतम सांवत से कहा कि सुनिश्चित करें की कुबैत में फंसी महिलाओं के जल्द से जल्द वापस लाए जाए.
ये भी पढ़ें- शरजील की गिरफ्तारी पर बोले शाह- 'कन्हैया से ज्यादा खतरनाक है'
इसके बाद गौतम सावंत ने इस मामले को विशेष पुलिस अधिकारी दीपिका पाटिल और पश्चिम गोदावरी के पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह को सौंप दिया है और मामले को गंभीरता से लेने का आदेश भी दिया है.