कोलकाता : सिलिगुड़ी के डीआई मार्केट में आग लगने से सात दुकानें पूरी तरह से जल कर खाक हो गईं. मौके पर मौजूद अग्निशमन दल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में आधिकारिक बयान और विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.
![siliguri market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7439482_1078_7439482_1591063055755.png)