श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह को तीन आतंकियों के साथ एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद देविंदर सिंह को 15 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने गत 11 जनवरी को सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था.
इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी थी.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह से डीजीपी का प्रशस्ति पदक और प्रशस्ति पत्र जब्त कर लिया है.
डीजीपी का प्रशस्ति पदक और सर्टिफिकेट देविंदर सिंह को 31 दिसंबर, 1998 को दिया गया था.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 जनवरी को सिंह से शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक भी जब्त कर लिया था. बहादुरी के लिए सिंह को यह मेडल 2018 में दिया गया था.