ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता बोले, 'क्या ट्रंप भगवान हैं, जिनके लिए 70 लाख भारतीय खड़े रहेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते भारत दौरे पर होंगे. केंद्र सरकार ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इन तैयारियों पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि ट्रंप क्या भगवान राम हैं, हमारे लिए अमेरिका के राष्ट्रपति है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि इनके लिए सात मिलियन (सत्तर लाख) लोगो को खड़ा करने की क्या जरूरत है?

etv bharat
अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत यात्रा पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधा है. चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि ट्रंप क्या भगवान राम हैं, जिनके लिए 70 लाख भारतीयों को स्वागत में लगा दिया जाएगा. हमारे लिए वे सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति हैं.

उन्होंने कहा कि इनके लिए सात मिलियन (सत्तर लाख) लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है ? उनकी पूजा करने के लिए हिन्दुस्तान के लोग तो यहां खड़ा नहीं रहेंगे. वे व्यापार समझौता करना नहीं चाहते हैं और संरक्षणवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.

आपको बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. हालांकि ट्रंप लगातार ट्वीट कर रहे हैं कि भारत में उनका भव्य स्वागत होगा. लाखों लोग एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक उनके स्वागत में खड़े रहेंगे.

अधीर रंजन चौधरी ने ट्रंप की भारत यात्रा पर सवाल उठाया...

अधीर रंजन चौधरी ने इसके साथ कहा कि अमेरिका के बाजार में वह हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, इसलिए अमेरिका ने ट्रेड डील नहीं करने का एलान किया है. यही वजह है कि उन्होंने आने से पहले ही एलान कर दिया है कि भारत विकसित देश हो गया है.

इसे भी पढे़ं- भारत दौरे से पहले ट्रंप का बयान : मोदी मुझे पसंद हैं लेकिन अभी नहीं होगी ट्रेड डील

बता दें कि ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि एयरपोर्ट से स्टेडियम तक उनके स्वागत में 7 मिलियन (70 लाख) लोग आएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा है कि 70 लाख लोग उनके स्वागत में खड़े रहेंगे.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतिक्षित यात्रा को लेकर भारत में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वह इस दौरान दिल्ली, अहमदाबाद-आगरा का दौरा करेंगे. अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में संबोधन करेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे.

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत यात्रा पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निशाना साधा है. चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि ट्रंप क्या भगवान राम हैं, जिनके लिए 70 लाख भारतीयों को स्वागत में लगा दिया जाएगा. हमारे लिए वे सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति हैं.

उन्होंने कहा कि इनके लिए सात मिलियन (सत्तर लाख) लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है ? उनकी पूजा करने के लिए हिन्दुस्तान के लोग तो यहां खड़ा नहीं रहेंगे. वे व्यापार समझौता करना नहीं चाहते हैं और संरक्षणवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.

आपको बता दें कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. हालांकि ट्रंप लगातार ट्वीट कर रहे हैं कि भारत में उनका भव्य स्वागत होगा. लाखों लोग एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक उनके स्वागत में खड़े रहेंगे.

अधीर रंजन चौधरी ने ट्रंप की भारत यात्रा पर सवाल उठाया...

अधीर रंजन चौधरी ने इसके साथ कहा कि अमेरिका के बाजार में वह हमें नहीं जाने देना चाहते हैं, इसलिए अमेरिका ने ट्रेड डील नहीं करने का एलान किया है. यही वजह है कि उन्होंने आने से पहले ही एलान कर दिया है कि भारत विकसित देश हो गया है.

इसे भी पढे़ं- भारत दौरे से पहले ट्रंप का बयान : मोदी मुझे पसंद हैं लेकिन अभी नहीं होगी ट्रेड डील

बता दें कि ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि एयरपोर्ट से स्टेडियम तक उनके स्वागत में 7 मिलियन (70 लाख) लोग आएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा है कि 70 लाख लोग उनके स्वागत में खड़े रहेंगे.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की बहुप्रतिक्षित यात्रा को लेकर भारत में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वह इस दौरान दिल्ली, अहमदाबाद-आगरा का दौरा करेंगे. अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. यहां पर डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में संबोधन करेंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.