ETV Bharat / bharat

बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा - लोक जनशक्ति पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के रूख को लेकर भड़की भाजपा ने उनके दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को वोट काटने वाली पार्टी बताया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता में चिराग पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भाजपा ने केरल के सोना तस्करी मामले में भी सीएम पिनारई विजयन पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा है कि इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद से जुड़े हैं. भाजपा ने सीएम वियजन से त्यागपत्र देने की मांग भी की है.

चिराग के रूख पर भड़की भाजपा
चिराग के रूख पर भड़की भाजपा
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अपना अस्तिव बचाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि लोजपा का यह प्रयास अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि एलजेपी को किसी और कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट कटवा पार्टी का कोई अस्तितव नहीं है.

बिहार में लोजपा पर भड़के संबित पात्रा.

संबित ने कहा कि बिहार में तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी इस बात को लेकर किसी के मन मे संशय नहीं होना चाहिए. स्पष्ट रूप से हम बताना चाहते हैं कि बिहार एनडीए में बीजेपी जेडीयू हम और वीआईपी मिलकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी न कोई बी टीम है न सी टीम है.

केरल गोल्ड स्कैम को लेकर भाजपा ने कहा कि इसके तार दाऊद गैंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि किस तरह दक्षिण अफ्रीका में दाऊद के गुर्गों के साथ मिलकर स्मलिंग की जा रही थी. भाजपा ने कहा कि केरल के सीएम को इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देना चाहिए.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले में केरल के सीएम विजयन पर ऊंगली उठती है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. स्वप्ना सुरेश को एक करोड़ रुपये मिले जो मामला एफसीआरए में आता है.

केरल मामले पर बोले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन.

उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सीधे सीएम ऑफिस से जुड़ा है. पहले सीएम ने कहा कि वह स्वप्ना को नहीं जानते. भाजपा का कहना है कि इस मामले से बहुत प्रभावशाली लोग जुड़े हुए हैं, जिन्होंने एजेंसियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

विजयन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले में सबूत मिटाने की लगातार कोशिश की जाती रही है. पार्टी का कहना है कि जो राज्य सरकार सीबीआई जांच की माग कर रही थी अब कोर्ट में कह रही है कि उसे जांच का अधिकार ही नहीं है. इससे स्पष्ट है कि इस मामले में कितने ऊंचे लोग शामिल हैं.

नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अपना अस्तिव बचाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि लोजपा का यह प्रयास अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने कहा कि एलजेपी को किसी और कंधे पर बंदूक रखकर नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट कटवा पार्टी का कोई अस्तितव नहीं है.

बिहार में लोजपा पर भड़के संबित पात्रा.

संबित ने कहा कि बिहार में तीन चौथाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी इस बात को लेकर किसी के मन मे संशय नहीं होना चाहिए. स्पष्ट रूप से हम बताना चाहते हैं कि बिहार एनडीए में बीजेपी जेडीयू हम और वीआईपी मिलकर लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी न कोई बी टीम है न सी टीम है.

केरल गोल्ड स्कैम को लेकर भाजपा ने कहा कि इसके तार दाऊद गैंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि किस तरह दक्षिण अफ्रीका में दाऊद के गुर्गों के साथ मिलकर स्मलिंग की जा रही थी. भाजपा ने कहा कि केरल के सीएम को इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देना चाहिए.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले में केरल के सीएम विजयन पर ऊंगली उठती है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. स्वप्ना सुरेश को एक करोड़ रुपये मिले जो मामला एफसीआरए में आता है.

केरल मामले पर बोले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन.

उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सीधे सीएम ऑफिस से जुड़ा है. पहले सीएम ने कहा कि वह स्वप्ना को नहीं जानते. भाजपा का कहना है कि इस मामले से बहुत प्रभावशाली लोग जुड़े हुए हैं, जिन्होंने एजेंसियों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

विजयन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इस मामले में सबूत मिटाने की लगातार कोशिश की जाती रही है. पार्टी का कहना है कि जो राज्य सरकार सीबीआई जांच की माग कर रही थी अब कोर्ट में कह रही है कि उसे जांच का अधिकार ही नहीं है. इससे स्पष्ट है कि इस मामले में कितने ऊंचे लोग शामिल हैं.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.