कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे. शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया.
क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, 'कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं. हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है.'
उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. हम पश्चिम बंगाल में अगली सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएंगे.' शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों और हत्याओं को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. इसके साथ उन्होंने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की. शाह के साथ यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'अमित शाह जिंदाबाद और भारत माता की जय' के नारे लगाए.
न्यायिक हिरासत में मरनेवाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से बुधवार रात मुलाकात की. पूर्व मेदिनीपुर जिले के पताशपुर में मदन घोराई को अपहरण के मामले में 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था. 13 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह ने घोराई के परिवार से कोलकाता हवाई अड्डे पर मुलाकात की. परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और दूसरी बार घोराई के पोस्टमार्टम की मांग करने के बाद राज्य सरकार परिवार के प्रति उदासीनता बरत रही है.
पढ़ें- राजनाथ बोले- अगर खुलासा किया तो कांग्रेस मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी
शाह ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की. मैं इस बहादुर परिवार के सामने नतमस्तक हूं. पश्चिम बंगाल में दमन और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा हमेशा ऋणी रहेगी.