ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में AMUL का निवेश, स्थापित करेगा दक्षिण भारत का अपना सबसे बड़ा संयंत्र - kr rama rao amul telangana

डेयरी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कंपनी अमूल तेलंगाना में यूनिट स्थापित करेगी. डेयरी ने दो चरणों में निवेश करने का ऐलान किया है. राज्य के उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने बुधवार को इसकी घोषणा की (amul dairy to invest 500 crore). 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है.

ktr industry minister telangana
अमूल के अधिकारियों से मिलते तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटीआर
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:37 PM IST

हैदराबाद : अमूल ने तेलंगाना को दक्षिण भारत में अपना सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए चुना है. इसमें प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध को प्रसंस्कृत किया जाएगा. अमूल 500 करोड़ का निवेश (amul dairy to invest 500 crore) दो चरणों में करेगा. तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमूल निगम यहां पर एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने जा रहा है. यह द. भारत में अमूल का सबसे बड़ा संयंत्र होगा.

इसे एक स्पेशल फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. पहले चरण में 300 करोड़ और दूसरे चरण में 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा. 500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है.

tweet of KTR on AMUL investment in telangana
तेलंगाना के उद्योग मंत्री का ट्वीट

इस यूनिट में दूध के अलावा मिठाई, ब्रेड, बिस्कुट और स्नैक्स भी तैयार किए जाएंगे.

तेलंगाना के प्रमुख सचिव जयेश रंजन और अमूल की ओर से साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के एमडी बाबूभाई एम पटेल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. बैठक में फूड प्रोसेसिंग डायरेक्टर अखिल गवार और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : पाम तेल उत्पादन में अगुवा बन सकता है तेलंगाना : केंद्रीय कृषि मंत्री

हैदराबाद : अमूल ने तेलंगाना को दक्षिण भारत में अपना सबसे बड़ा संयंत्र स्थापित करने के लिए चुना है. इसमें प्रति दिन पांच लाख लीटर दूध को प्रसंस्कृत किया जाएगा. अमूल 500 करोड़ का निवेश (amul dairy to invest 500 crore) दो चरणों में करेगा. तेलंगाना के उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमूल निगम यहां पर एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने जा रहा है. यह द. भारत में अमूल का सबसे बड़ा संयंत्र होगा.

इसे एक स्पेशल फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. पहले चरण में 300 करोड़ और दूसरे चरण में 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा. 500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने का अनुमान लगाया गया है.

tweet of KTR on AMUL investment in telangana
तेलंगाना के उद्योग मंत्री का ट्वीट

इस यूनिट में दूध के अलावा मिठाई, ब्रेड, बिस्कुट और स्नैक्स भी तैयार किए जाएंगे.

तेलंगाना के प्रमुख सचिव जयेश रंजन और अमूल की ओर से साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के एमडी बाबूभाई एम पटेल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. बैठक में फूड प्रोसेसिंग डायरेक्टर अखिल गवार और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : पाम तेल उत्पादन में अगुवा बन सकता है तेलंगाना : केंद्रीय कृषि मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.