सुपौल: पति से मिले धोखे ने एक मां की ममता का गला घोंट दिया. इस धोखे को भूलने के लिए महिला ने खौफनाक कदम उठाया. ग्रामीणों ने बताया कि दिल दहला देने वाली इस घटना में महिला ने अपने दो मासूमों के साथ जहर खा कर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. लेकिन जहर का जब उस पर असर नहीं हुआ तो उसने दोनों बच्चे का धारदार हथियार से गला रेता और फिर स्वयं का भी गला काट लिया.
पढ़ें- Bihar Crime: 'चलो सेल्फी लेते हैं'.. पहाड़ी से प्रेग्नेंट पत्नी को फेंका.. वो 3 घंटे तक तड़पती रही
पत्नी ने बच्चों के साथ की जान देने की कोशिश: घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ सौरभ सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला और उसके दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही 06 वर्षीय वैष्णवी की मौत हो गई.
बेटी की मौत..महिला और बेटे की हालत गंभीर: घटना के संबंध में बताया जाता है नदी थाना क्षेत्र के क़दमाहा वार्ड नंबर 09 निवासी संजीत साह की पत्नी भूखनी कुमारी ने रविवार की रात खौफनाक कदम उठाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. बेटे विकास और बेटी वैष्णवी के साथ महिला ने जहर खा लिया. नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है.
"इस मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है."- राजीव कुमार,थानाध्यक्ष
दिल्ली में मजदूरी करता है पति: ग्रामीणों की मानें तो संजीत दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है. संजीत को दिल्ली में काम करने के दौरान किसी लड़की से प्रेम हो गया औेर दिल्ली में ही दूसरी शादी कर ली. संजीत दो साल से उसी के साथ दिल्ली में रह रहा है.
"दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी के पास वह लौट कर कभी नहीं आया है. इन्हीं बातों को लेकर महिला काफी तनाव में रहती थी. महिला की सास घर चलाने के लिए घर से लगभग 02 किलोमीटर दूर कदमाहा चौक पर चाय की दुकान चलाती है."- ग्रामीण
10 साल पहले हुई थी शादी: संजीत साह की पहली शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित बेलही गांव निवासी भूखनी कुमारी के साथ हुई थी. जिससे उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. हालांकि गला रेतने के बाद पुत्री वैष्णवी की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. उधर महिला के मायके वाले भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच गये. मायके वाले महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. नदी थाने की पुलिस जांच प्रक्रिया में जुट गई है. अब जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.