ETV Bharat / bharat

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को बताया 'असंवैधानिक' मुख्यमंत्री

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें 'असंवैधानिक' सीएम करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार ने अपने शासनकाल में केंद्र के साथ मिलकर बेहतर काम किया.

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:41 PM IST

मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर टाटा-एयरबस परियोजना के हाथ से जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की. ठाकरे ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने मौजूदा सरकार की तुलना में केंद्र के साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम किया.

  • Considering inter-state investment relations, MP CM Chouhan,Odisha CM Patnaik &Rajasthan CM Gehlot came to Maharashtra,but our unconstitutional CM didn't go anywhere. Had I been Dy CM, I would've resigned&opted for fresh polls as his image is being tarnished too:Aaditya Thackeray pic.twitter.com/uAHnyE5yka

    — ANI (@ANI) October 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदित्य ठाकरे ने मुंबई प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, 'अंतरराज्यीय निवेश संबंधों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत महाराष्ट्र आए, लेकिन हमारे 'असंवैधानिक' सीएम कहीं नहीं गए.'

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र उनके (शिंदे) विश्वासघात और अपवित्र महत्वाकांक्षा के कारण पिछड़ने लगा है. राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, 'जब हम डबल इंजन सरकार के बारे में बात करते हैं... एमवीए सरकार के समय, केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने काफी अच्छा काम किया.' उन्होंने आरोप लगाया, 'इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद एक ‘इंजन फेल’ हो गया और जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह दूसरे राज्यों में जा रहा है.' ठाकरे ने आगे कहा कि सुभाष देसाई अपने कार्यकाल के दौरान 6.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश महाराष्ट्र में लाए. बता दें, देसाई 2014-2022 तक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री थे. (इनपुट-एजेंसी)

मुंबई: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर टाटा-एयरबस परियोजना के हाथ से जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की. ठाकरे ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने मौजूदा सरकार की तुलना में केंद्र के साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम किया.

  • Considering inter-state investment relations, MP CM Chouhan,Odisha CM Patnaik &Rajasthan CM Gehlot came to Maharashtra,but our unconstitutional CM didn't go anywhere. Had I been Dy CM, I would've resigned&opted for fresh polls as his image is being tarnished too:Aaditya Thackeray pic.twitter.com/uAHnyE5yka

    — ANI (@ANI) October 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदित्य ठाकरे ने मुंबई प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, 'अंतरराज्यीय निवेश संबंधों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत महाराष्ट्र आए, लेकिन हमारे 'असंवैधानिक' सीएम कहीं नहीं गए.'

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र उनके (शिंदे) विश्वासघात और अपवित्र महत्वाकांक्षा के कारण पिछड़ने लगा है. राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, 'जब हम डबल इंजन सरकार के बारे में बात करते हैं... एमवीए सरकार के समय, केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने काफी अच्छा काम किया.' उन्होंने आरोप लगाया, 'इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद एक ‘इंजन फेल’ हो गया और जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह दूसरे राज्यों में जा रहा है.' ठाकरे ने आगे कहा कि सुभाष देसाई अपने कार्यकाल के दौरान 6.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश महाराष्ट्र में लाए. बता दें, देसाई 2014-2022 तक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री थे. (इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.