औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में नक्सल प्रभावित इलाके में चलाए गए सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों पर हमले की नीयत जंगल में छिपाकर रखे गए 29 केन बम को बरामद कर लिया है. ये बम इतना शक्तिशाली थे कि बड़े से बड़े वाहनों के भी परखच्चे उड़ा सकते थे.
ये भी पढ़ें- लखीसराय के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, सात जिंदा केन बम बरामद
29 केन बम बरामद : दरअसल, मदनपुर थाना क्षेत्र के गिजनियां बथाना पहाड़ी के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान संयुक्त अभियान में जवानों को 29 केन बम और 60 मीटर कोडेक्स वायर मिली है. बरामद हुए विस्फोटकों को बम स्कॉड ने मौके पर ही ध्वस्त कर दिया. ये सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि साजिश से पहले नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए.
निशाने पर थे सुरक्षा बल : केन बमों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले के रूप में होने वाला था. लेकिन समय से पहले इनपुट मिल जाने की वजह से नक्सलियों की सारी प्लानिंग ध्वस्त हो गई. जैसे ही बरामदगी हुई सुरक्षा बलों ने उसी जगह पर केन बम को एक साथ धमाका कर उड़ा दिया. इस दौरान पूरा इलाका धमाके से दहल उठा.
सुरक्षा बलों ने बम को किया डिफ्यूज : बता दें कि जिले के मदनपुर के दक्षिणी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां आज भी नक्सलियों का बोलबाला है. वहां सरकार के विकास की बयार नहीं पहुंच सकी है. यहां आज भी नक्सली अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं. फिलहाल इन इलाकों में कोबरा बटालियन की टीम नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरकर सर्च अभियान चलाए हुए है. सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में कोबरा की 205 बटालियन और मदनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ सर्च चलाया जा रहा है.