प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए इस परीक्षा परिणाम में पहला स्थान देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय और तीसरे स्थान पर हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव रहे. इसी तरह से चौथे नंबर पर शिव प्रताप, 5वें नंबर पर मनोज कुमार भारती, 6वें नंबर पर पवन पटेल, 7वें नंबर पर शुभि गुप्ता, 8वें नंबर पर निधि शुक्ला, 9वें नंबर पर हेमंत और 10वें स्थान पर माधव उपाध्याय हैं. 19 प्रकार के 253 पदों के लिए भर्तियां निकाली थीं. इसमें से 150 पदों का इंटरव्यू के बाद परिणाम घोषित किया गया. जबकि, संगत श्रेणी 2 पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले. इस वजह से दो सीट रिक्त हैं, जो फारवर्ड कर दी जाएंगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की तरफ से पीसीएस 2023 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट रिकॉर्ड समय 8 महीने 9 दिन में घोषित कर दिया गया. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 4047 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे. इसमें 150 पदों के लिए 451 मुख्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. 19 प्रकार के कुल 253 पदों के परिणाम आज घोषित किए गए हैं. इसमें 150 पद ऐसे थे, जिनके लिए इंटरव्यू हुआ है. सफल घोषित किए गए 253 पदों में से 167 पर पुरुष, जबकि 84 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. पीसीएस 2023 की टॉप 10 सूची में 8 पुरुष और 2 महिला हैं, जबकि टॉप 20 की लिस्ट में 7 महिलाएं और 13 पुरुष हैं. पीसीएस 2023 के परिणाम में महिलाओं की सफलता का प्रतिशत 33.46 प्रतिशत है.
33.46 फीसदी बेटियां हुईं सफल
पीसीएस 2023 की परीक्षा में बेटियों की सफलता का प्रतिशत भी बढ़ा है. इस बार पीसीएस की इस परीक्षा में 253 पदों में से 84 पदों पर महिलाओं का चयन हुआ है, जो कुल पदों की संख्या का 33.46 फीसदी है. पीसीएस 2023 की प्री परीक्षा 14 मई को हुई थी, जबकि उसका इंटरव्यू इसी महीने समाप्त हुआ है. इसी के साथ यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की अंतिम परिणाम 8 महीने 9 दिन में घोषित कर दिया. यही नहीं इस बार के पीसीएस परीक्षा के परिणाम में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों में 67 जिलों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.