चंदौली: जिला पुलिस ने जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके पास से 5 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान राजू यादव के रूप में हुई. अभियुक्त पूछताछ में बताया कि वह पिस्टल खंडवा, मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था. असलहा तस्करों का एक पूरा गैंग सक्रीय है, जो एमपी-यूपी समेत कई राज्यों में गुर्गों के सहारे काम चलता है.
चंदौली में 5 पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, वाराणसी में होनी थी सप्लाई
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 4:43 PM IST
चंदौली: जिला पुलिस ने जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास बुधवार को चेकिंग के दौरान एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके पास से 5 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान राजू यादव के रूप में हुई. अभियुक्त पूछताछ में बताया कि वह पिस्टल खंडवा, मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था. असलहा तस्करों का एक पूरा गैंग सक्रीय है, जो एमपी-यूपी समेत कई राज्यों में गुर्गों के सहारे काम चलता है.