बरेलीः सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई एक विधवा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है. एसपी राहुल भाटी ने बताया कि किला थाना क्षेत्र की रहने वाली 52 वर्षीय विधवा महिला का खड़ौआ गांव के जंगल में बने मंदिर पर आना जाना था. मंदिर पर ढांकन लाल रहता था. बाबा और महिला के 18 साल से संबंध थे. बाबा और महिला की नजदीकियों की जानकारी लगने पर परिजनों ने विरोध किया था. इसके बाद विधवा से पीछा छुड़ाने के लिए बाबा ने हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया था.
बरेली में विधवा महिला की मंदिर के पुजारी ने की थी हत्या, काफी समय से थी दोनों में नजदीकियां
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 27, 2024, 6:59 PM IST
बरेलीः सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई एक विधवा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है. एसपी राहुल भाटी ने बताया कि किला थाना क्षेत्र की रहने वाली 52 वर्षीय विधवा महिला का खड़ौआ गांव के जंगल में बने मंदिर पर आना जाना था. मंदिर पर ढांकन लाल रहता था. बाबा और महिला के 18 साल से संबंध थे. बाबा और महिला की नजदीकियों की जानकारी लगने पर परिजनों ने विरोध किया था. इसके बाद विधवा से पीछा छुड़ाने के लिए बाबा ने हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया था.