सुल्तानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में लालती देवी के घर सियार ने हमला कर एक बकरी को अपना निवाला बनाकर खेतों के रास्ते जंगल में भाग गया. सूचना पर वन विभाग टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं, ग्राम प्रधान सुभाषचंद्र निषाद ने बताया की पिछले तीन दिनों से गांव मे लगातार सियार दिखाई दे रहा है. इससे गांव के लोग दहसत में है. साथ ही ग्राम प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव में पिंजड़ा लगवाया जाए. जिससे सियार के हमले से लोग बच सके.
सुल्तानपुर में सियार के हमलों से ग्रामीण दहशत में, प्रशासन से लगाई गुहार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 9, 2024, 10:03 PM IST
सुल्तानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में लालती देवी के घर सियार ने हमला कर एक बकरी को अपना निवाला बनाकर खेतों के रास्ते जंगल में भाग गया. सूचना पर वन विभाग टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं, ग्राम प्रधान सुभाषचंद्र निषाद ने बताया की पिछले तीन दिनों से गांव मे लगातार सियार दिखाई दे रहा है. इससे गांव के लोग दहसत में है. साथ ही ग्राम प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव में पिंजड़ा लगवाया जाए. जिससे सियार के हमले से लोग बच सके.