प्रयागराज: जिले के सिविल लाइन में एक राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने बुधवार को एक महिला से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. धूमनगंज की रहने वाली महिला सुमन देवी ने विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी कि कुछ दबंग लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसके लिए उसने ऑनलाइन पैमाइश के लिए आवेदन किया. जब राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा से मिलने गई, तो उन्होंने 10 हजार की रिश्वत मांगी. तब सुमन देवी विजीलेंस टीम से शिकायत की. इसके बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
राजस्व निरीक्षक ने मांगी महिला से 10 हजार की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 9:15 PM IST
प्रयागराज: जिले के सिविल लाइन में एक राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने बुधवार को एक महिला से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. धूमनगंज की रहने वाली महिला सुमन देवी ने विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी कि कुछ दबंग लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसके लिए उसने ऑनलाइन पैमाइश के लिए आवेदन किया. जब राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा से मिलने गई, तो उन्होंने 10 हजार की रिश्वत मांगी. तब सुमन देवी विजीलेंस टीम से शिकायत की. इसके बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.