शाहजहांपुर: सिहोरा गांव में एक धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर बवाल हो गया. आरोप है कि यहां निर्माणाधीन मजार को तोड़कर उसकी जगह देवी देवताओं की फोटो लगायी गयी. इसके बाद यहां हंगामा और पथराव हुआ. क्षेत्राधिकारी पुवाया पंकज पंत ने कहा कि सिधौली के सिहोरा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हो गया. पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्दी ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मौके पर हालात नियंत्रण में हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शाहजहांपुर में धार्मिक स्थल तोड़ने पर हंगामा, पुलिस ने हालात पर पाया काबू
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 5:17 PM IST
शाहजहांपुर: सिहोरा गांव में एक धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर बवाल हो गया. आरोप है कि यहां निर्माणाधीन मजार को तोड़कर उसकी जगह देवी देवताओं की फोटो लगायी गयी. इसके बाद यहां हंगामा और पथराव हुआ. क्षेत्राधिकारी पुवाया पंकज पंत ने कहा कि सिधौली के सिहोरा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर धार्मिक स्थल को लेकर विवाद हो गया. पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्दी ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मौके पर हालात नियंत्रण में हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.