वाराणसी: UP STF ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर जिले में हुई लाखों की चोरी के मामले फरार चोर को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. वांटेड चोर अर्जुन पासवान ने उत्तर दीनाजपुर के रायगंज के सुभाशीष कुण्डू ने घर से 5.85 लाख नगद, 25 लाख के सोने के जेवरात और 10 लाख मूल्य के कांसे के बर्तन चोरी किये थे. STF ने गिरफ्तार चोर के पास से 10 लाख 50 हजार कैश बरामद किया. एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौका-ए-वारदात के आस-पास के CCTV फुटेज की जांच में अर्जुन पासवान का नाम सामने में आया था.
UP STF के हत्थे चढ़ा वाराणसी का शातिर चोर, पश्चिम बंगाल में की थी लाखों की चोरी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 25, 2024, 7:02 PM IST
वाराणसी: UP STF ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर जिले में हुई लाखों की चोरी के मामले फरार चोर को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया. वांटेड चोर अर्जुन पासवान ने उत्तर दीनाजपुर के रायगंज के सुभाशीष कुण्डू ने घर से 5.85 लाख नगद, 25 लाख के सोने के जेवरात और 10 लाख मूल्य के कांसे के बर्तन चोरी किये थे. STF ने गिरफ्तार चोर के पास से 10 लाख 50 हजार कैश बरामद किया. एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौका-ए-वारदात के आस-पास के CCTV फुटेज की जांच में अर्जुन पासवान का नाम सामने में आया था.