ETV Bharat / snippets

किसान ने जला दी अपनी खड़ी फसल, चारों तरफ उठा सोयाबीन के राख का धुआं

UJJAIN FARMER BURNT SOYBEAN CROP
किसान ने जला दी अपनी खड़ी फसल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 9:03 PM IST

उज्जैन: जिले से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर के अजनावदा के किसान हीरालाल पाटीदार ने अपनी खराब सोयाबीन फसल को जला दिया. हीरालाल ने बताया कि 'फसल इतनी खराब हो गई थी कि बेचने से भी लागत नहीं निकल रही थी. हीरालाल ने अपनी 28 बीघा जमीन पर 1135 किस्म की सोयाबीन बोई थी, जिसमें पीला मोजक फंगस लगने से 14 बीघा की फसल खराब हो गई. नायब तहसीलदार दुर्वेन्द्र दुबे ने बताया कृषि विभाग द्वारा जांच करवाई गई है. किसान के लिए बीमा क्लेम भी दर्ज किया गया है. बीमा कंपनी से उन्हें मुआवजा मिलने की पूरी उम्मीद है.

उज्जैन: जिले से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर के अजनावदा के किसान हीरालाल पाटीदार ने अपनी खराब सोयाबीन फसल को जला दिया. हीरालाल ने बताया कि 'फसल इतनी खराब हो गई थी कि बेचने से भी लागत नहीं निकल रही थी. हीरालाल ने अपनी 28 बीघा जमीन पर 1135 किस्म की सोयाबीन बोई थी, जिसमें पीला मोजक फंगस लगने से 14 बीघा की फसल खराब हो गई. नायब तहसीलदार दुर्वेन्द्र दुबे ने बताया कृषि विभाग द्वारा जांच करवाई गई है. किसान के लिए बीमा क्लेम भी दर्ज किया गया है. बीमा कंपनी से उन्हें मुआवजा मिलने की पूरी उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.