गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलस गईं. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. झुलसी महिलाओं में आशमा खातुन एवं सकीना खातुन शामिल हैं. वहीं, गंभीर रूप से झुलसी आशमा खातुन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि धान रोपकर दोनों महिलाएं वापस घर लौट रही थी. इसी बीच बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात हो गया और दोनों महिलाएं झुलस गई.
गिरिडीह में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी, एक ही हालत गंभीर
Published : Jul 31, 2024, 3:18 PM IST
गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलस गईं. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. झुलसी महिलाओं में आशमा खातुन एवं सकीना खातुन शामिल हैं. वहीं, गंभीर रूप से झुलसी आशमा खातुन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि धान रोपकर दोनों महिलाएं वापस घर लौट रही थी. इसी बीच बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात हो गया और दोनों महिलाएं झुलस गई.