लखनऊ: संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासन को प्रदेश सरकार व नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है. यही, वजह है कि निर्देश बावजूद संस्थान में शिक्षक, चिकित्सक व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लग रही है. मई में वहीं, एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर के धीमन ने कहा कि एनएमसी के मानक अनुसार संस्थान में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की पूरी तैयारी है. सिस्टम स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चालू है. जल्दी ही एकेडमिक ब्लॉक व अस्पताल की ओपीडी में बायोमेट्रिक अटेंडेंस व सीसीटीवी सिस्टम चालू हो जाएगा.
SGPGI में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम नहीं, पुराने ढर्रे पर चल रहा संस्थान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 15, 2024, 6:22 PM IST
लखनऊ: संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासन को प्रदेश सरकार व नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है. यही, वजह है कि निर्देश बावजूद संस्थान में शिक्षक, चिकित्सक व कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लग रही है. मई में वहीं, एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर के धीमन ने कहा कि एनएमसी के मानक अनुसार संस्थान में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की पूरी तैयारी है. सिस्टम स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चालू है. जल्दी ही एकेडमिक ब्लॉक व अस्पताल की ओपीडी में बायोमेट्रिक अटेंडेंस व सीसीटीवी सिस्टम चालू हो जाएगा.