सिरोही : जिले के आबूरोड शहर में खराब सड़कों और आवारा पशुओं के आतंक को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. माउंट आबू एसडीएम गौरव रविंद्र सालूखे के आश्वासन के बाद अनशन खत्म किया गया. शहर के नवीन सांखला, गोविन्द अग्रवाल और अजय बंजारा मंगलवार से रेलवे स्टेशन तिराहे पर आमरण अनशन पर बैठे थे, जिनका शहर के व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन किया था. एसडीएम रविंद्र गौरव सालूखे अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों से चर्चा की. एसडीएम ने गुरुवार शाम से ही सड़कों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
खस्ताहाल सड़कों को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन समाप्त
Published : Sep 12, 2024, 4:39 PM IST
सिरोही : जिले के आबूरोड शहर में खराब सड़कों और आवारा पशुओं के आतंक को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन तीसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. माउंट आबू एसडीएम गौरव रविंद्र सालूखे के आश्वासन के बाद अनशन खत्म किया गया. शहर के नवीन सांखला, गोविन्द अग्रवाल और अजय बंजारा मंगलवार से रेलवे स्टेशन तिराहे पर आमरण अनशन पर बैठे थे, जिनका शहर के व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन किया था. एसडीएम रविंद्र गौरव सालूखे अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों से चर्चा की. एसडीएम ने गुरुवार शाम से ही सड़कों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.