ETV Bharat / snippets

रेलवे के सीनियर डीएफएम की लिखी 'कालेरा बास की बातें' पुस्तक का विमोचन

BOOK KALERA BAS KI BAATEIN,  SENIOR DFM RAJKUMAR PRAJAPAT
रेलवे के सीनियर डीएफएम की लिखी 'कालेरा बास की बातें' पुस्तक का विमोचन. (ETV Bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 7:27 PM IST

कोटाः इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के 2011 बैच के अधिकारी और कोटा के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजकुमार प्रजापत ने चूरू के ऊपर एक पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक 'कालेरा बास की बातें' का विमोचन शुक्रवार को कोटा रेल मंडल प्रबंधक मनीष तिवारी ने साहित्यकारों की उपस्थिति में किया. प्रजापत का कहना है कि यह पुस्तक सच्ची कहानियों के आधार पर है. उन्होंने कहा कालेरा बास उनका गांव है. डीआरएम मनीष तिवारी का कहना है कि यह पुस्तक सामान्य शब्दों का प्रयोग करते हुए हिंदी में लिखी गई है. सहज भाषा का उपयोग किया है, यह काबिले तारीफ है.

कोटाः इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के 2011 बैच के अधिकारी और कोटा के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजकुमार प्रजापत ने चूरू के ऊपर एक पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक 'कालेरा बास की बातें' का विमोचन शुक्रवार को कोटा रेल मंडल प्रबंधक मनीष तिवारी ने साहित्यकारों की उपस्थिति में किया. प्रजापत का कहना है कि यह पुस्तक सच्ची कहानियों के आधार पर है. उन्होंने कहा कालेरा बास उनका गांव है. डीआरएम मनीष तिवारी का कहना है कि यह पुस्तक सामान्य शब्दों का प्रयोग करते हुए हिंदी में लिखी गई है. सहज भाषा का उपयोग किया है, यह काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.