हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर हड़ताल पर चल रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कारण तहसील कार्यालय का कामकाज बिल्कुल ठप हो गया है. हर दिन आमजन तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन बिना काम करवाए उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटरों की कुर्सियां खाली पड़ी है. अबतक सरकार को राजस्व के रूप में 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है और तीन हजार से ऊपर रजिस्ट्रियां अटकी हुई हैं. इसके अलावा जमाबंदी, नकल, फर्द जैसे कार्य भी नहीं हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल से तहसील कार्यालय का कामकाज ठप
Published : Jul 20, 2024, 4:54 PM IST
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर हड़ताल पर चल रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कारण तहसील कार्यालय का कामकाज बिल्कुल ठप हो गया है. हर दिन आमजन तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन बिना काम करवाए उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. तहसील कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटरों की कुर्सियां खाली पड़ी है. अबतक सरकार को राजस्व के रूप में 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है और तीन हजार से ऊपर रजिस्ट्रियां अटकी हुई हैं. इसके अलावा जमाबंदी, नकल, फर्द जैसे कार्य भी नहीं हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.