प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने सोमवार को अपनी 26 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. शिक्षक संगठन से जुड़े डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेकर उनकी मांगों पर जल्द विचार करने की गुहार भी लगाई.
एडेड शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में किया प्रदर्शन, सीएम से लगाई गुहार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 24, 2024, 9:10 PM IST
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने सोमवार को अपनी 26 सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. शिक्षक संगठन से जुड़े डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेकर उनकी मांगों पर जल्द विचार करने की गुहार भी लगाई.