उन्नाव: फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक कंपोजिट विद्यालय में एक शिक्षक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शिक्षक ने जल्दबाजी में एक बच्चे को स्कूल के अंदर ही बंद करके घर चला गया. काफी देर बाद जब बच्चा स्कूल के अंदर से चिल्लाया, तब आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को ताला खुलवाकर बाहर निकाला. वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला भुलभुलिया खेड़ा गांव में संचालित कंपोजिट विद्यालय का है. वहीं, बीएसए संगीता सिंह ने इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
शिक्षक ने बच्चे को स्कूल में किया बंद, ग्रामीणों ने छात्र को निकाला बाहर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 29, 2024, 9:12 PM IST
उन्नाव: फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक कंपोजिट विद्यालय में एक शिक्षक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. शिक्षक ने जल्दबाजी में एक बच्चे को स्कूल के अंदर ही बंद करके घर चला गया. काफी देर बाद जब बच्चा स्कूल के अंदर से चिल्लाया, तब आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को ताला खुलवाकर बाहर निकाला. वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला भुलभुलिया खेड़ा गांव में संचालित कंपोजिट विद्यालय का है. वहीं, बीएसए संगीता सिंह ने इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.