मेरठ: रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक की पिटाई कर लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि तांत्रिक शोएब ने दो करोड़ रुपये की ठगी की थी. दरअसल, मेरठ के मोहम्मद अय्यूब को रुपये दोगुने का झांसा देकर आरोपी तांत्रिक ने उससे 90 लाख रुपये ठग लिए थे. इसी तरह तांत्रिक ने जुल्लु से एक करोड़ 20 लाख और इमरान ने 27 लाख की ठगी कर ली. सीओ कोतवाली अभिषेक कुमार ने बताया कि ठगी के मामले में तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
रुपये दोगुने करने का लालच देकर तांत्रिक ने की दो करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 18, 2024, 5:36 PM IST
|Updated : Jul 18, 2024, 5:41 PM IST
मेरठ: रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले तांत्रिक की पिटाई कर लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. आरोप है कि तांत्रिक शोएब ने दो करोड़ रुपये की ठगी की थी. दरअसल, मेरठ के मोहम्मद अय्यूब को रुपये दोगुने का झांसा देकर आरोपी तांत्रिक ने उससे 90 लाख रुपये ठग लिए थे. इसी तरह तांत्रिक ने जुल्लु से एक करोड़ 20 लाख और इमरान ने 27 लाख की ठगी कर ली. सीओ कोतवाली अभिषेक कुमार ने बताया कि ठगी के मामले में तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.