अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी के सभागार में आयोजित प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन गेम में एथलेटिक्स का सेंटर बनाया गया है. यहां से एथलेटिक्स के अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे. इसके लिए राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर का राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनेगा. इसके लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है.
अम्बेडकरनगर डीएम बोले- एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 29, 2024, 5:47 PM IST
अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी के सभागार में आयोजित प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन गेम में एथलेटिक्स का सेंटर बनाया गया है. यहां से एथलेटिक्स के अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे. इसके लिए राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 400 मीटर का राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनेगा. इसके लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है.