फरीदाबाद में फर्जी वेबसाइट बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी का नाम सुशील कुमार है और वो जींद का निवासी है. आरोपी ने जेसी बॉस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. जिसमें आरोपी को जींद से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि आरोपी यूफोरिक ओवरसीज नाम से एक संस्था चलाता है जो स्टडी वीजा पर छात्रों को विदेश भेजने पर काम करता है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ जारी है.
फरीदाबाद में फर्जी वेबसाइट बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Published : Jul 12, 2024, 3:12 PM IST
फरीदाबाद में फर्जी वेबसाइट बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी का नाम सुशील कुमार है और वो जींद का निवासी है. आरोपी ने जेसी बॉस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. जिसमें आरोपी को जींद से गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया है कि आरोपी यूफोरिक ओवरसीज नाम से एक संस्था चलाता है जो स्टडी वीजा पर छात्रों को विदेश भेजने पर काम करता है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ जारी है.