कोडरमा: कोडरमा नगर पंचायत के दैनिक वेतन भोगी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 23 अगस्त से लगातार जारी है. हड़ताल के कारण पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बता दें कि निकाय में कार्यरत दैनिक और मानदेय कर्मी की सेवा नियमितीकरण, सरकारी स्तर से निकाय कर्मियों और सेवानिवृत्ति का वेतन भुगतान, निकाय कर्मियों को पदोन्नति देने समेत कुल 6 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.
दैनिक वेतन भोगी और आउटसोर्सिंग कर्मियों की हड़ताल जारी, सफाई व्यवस्था ठप
Published : Aug 28, 2024, 4:33 PM IST
कोडरमा: कोडरमा नगर पंचायत के दैनिक वेतन भोगी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 23 अगस्त से लगातार जारी है. हड़ताल के कारण पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. बता दें कि निकाय में कार्यरत दैनिक और मानदेय कर्मी की सेवा नियमितीकरण, सरकारी स्तर से निकाय कर्मियों और सेवानिवृत्ति का वेतन भुगतान, निकाय कर्मियों को पदोन्नति देने समेत कुल 6 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.