रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के तमाम जनपदों में हो रही हैं. कहीं महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है. महिलाओं के साथ रेप और गैंग रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. समाज में इस जुर्म और अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी लड़ाई लड़ रही है.
अर्जुन पासी हत्याकांड: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को दी एक लाख रुपये की मदद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 8:01 PM IST
रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई एक लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में इस प्रकार की घटनाएं प्रदेश के तमाम जनपदों में हो रही हैं. कहीं महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है. महिलाओं के साथ रेप और गैंग रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. समाज में इस जुर्म और अत्याचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी लड़ाई लड़ रही है.