सोनीपत में तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि उनके साथ बाइक सवार महिला घायल हो गई. मृतक के बेटे ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. पीड़ित ने बताया कि उसके माता-पिता और भाई बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेगा जा रहे थे. जब वह घसौली के पास पहुंचे तो हादसा हो गया. वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल टेम्पो चालक की तलाश जारी है.
सोनीपत में टेम्पो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
Published : Jul 15, 2024, 7:58 AM IST
सोनीपत में तेज रफ्तार टेम्पो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि उनके साथ बाइक सवार महिला घायल हो गई. मृतक के बेटे ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. पीड़ित ने बताया कि उसके माता-पिता और भाई बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेगा जा रहे थे. जब वह घसौली के पास पहुंचे तो हादसा हो गया. वहीं, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल टेम्पो चालक की तलाश जारी है.