लखनऊ: फिल्म 'इमरजेंसी' का लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध जताया है. कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा, कि भड़काऊ सीन को लेकर सिखों की भावना आहत हुई है. फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दी गई है. उन्होंने कहा, कि भड़काऊ दृश्य हटा दिए जाएं. वहीं, कमेटी के सदस्य सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि, सांसद कंगना रनौत को एक लीगल नोटिस भेजी जा रही है. रनौत समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से उन पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का सिख समुदाय ने किया विरोध, कानूनी कार्रवाई करेगी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2024, 8:31 PM IST
लखनऊ: फिल्म 'इमरजेंसी' का लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध जताया है. कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा, कि भड़काऊ सीन को लेकर सिखों की भावना आहत हुई है. फिल्म पर रोक लगाने के लिए याचिका दी गई है. उन्होंने कहा, कि भड़काऊ दृश्य हटा दिए जाएं. वहीं, कमेटी के सदस्य सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि, सांसद कंगना रनौत को एक लीगल नोटिस भेजी जा रही है. रनौत समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से उन पर कार्रवाई करने की मांग की है.