कौशाम्बी: जिले में निजी अस्पताल अरमान हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में एसडीएम चायल से शनिवार को बदसलूकी की गई. दरअसल अस्पताल सीज होने के बाद भी मरीज को भर्ती कर इलाज किए जाने पर एसडीएम चायल ने अस्पताल के अंदर पहुंचे. इसके बाद मरीज का इलाज होते देख एसडीएम चायल ने मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने एसडीएम का मोबाइल छीन कर बदसलूकी की. वहीं, एसडीएम की सूचना पर CO चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और 5 कर्मचारियों को हिरासत में लिया.
निजी अस्पताल में एसडीएम साथ बदसलूकी, पुलिस ने पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 23, 2024, 4:10 PM IST
कौशाम्बी: जिले में निजी अस्पताल अरमान हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में एसडीएम चायल से शनिवार को बदसलूकी की गई. दरअसल अस्पताल सीज होने के बाद भी मरीज को भर्ती कर इलाज किए जाने पर एसडीएम चायल ने अस्पताल के अंदर पहुंचे. इसके बाद मरीज का इलाज होते देख एसडीएम चायल ने मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने एसडीएम का मोबाइल छीन कर बदसलूकी की. वहीं, एसडीएम की सूचना पर CO चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और 5 कर्मचारियों को हिरासत में लिया.