शिमला: आईपीएस अधिकारी संदीप धवल को बिलासपुर का नया एसपी लगाया गया है. उनकी नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई. संदीप धवल इससे पहले टीटी एंडआर में एआईजी पदस्थ थे. वह साल 2016 बैच के आईपीएस हैं. उन्हें पहली बार जिले के एसपी की कमान मिली है. संदीप धवल बिलासपुर के एसपी रहे विवेक चहल की जगह लेंगे. विवेक चहल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. संदीप धवल पहले एसपी साइबर क्राइम भी रहे हैं. इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के बहुचर्चित ₹6 हजार करोड़ के घोटाले की जांच के लिए उन्हें सम्मान मिला है.
ये होंगे बिलासपुर के नए एसपी, अधिसूचना हुई जारी
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 29, 2024, 3:17 PM IST
शिमला: आईपीएस अधिकारी संदीप धवल को बिलासपुर का नया एसपी लगाया गया है. उनकी नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई. संदीप धवल इससे पहले टीटी एंडआर में एआईजी पदस्थ थे. वह साल 2016 बैच के आईपीएस हैं. उन्हें पहली बार जिले के एसपी की कमान मिली है. संदीप धवल बिलासपुर के एसपी रहे विवेक चहल की जगह लेंगे. विवेक चहल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. संदीप धवल पहले एसपी साइबर क्राइम भी रहे हैं. इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के बहुचर्चित ₹6 हजार करोड़ के घोटाले की जांच के लिए उन्हें सम्मान मिला है.