संभल : संभल पुलिस ने चार लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश किया है. लूट में ससुर दामाद के षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ है. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पेंट एवं प्लाईवुड के थोक व्यापारी शिवम अग्रवाल के कर्मचारी जयपाल सिंह ने अपने दामाद कमल के साथ मिलकर वसूली के चार लाख 35 हजार रुपये लूटे थे. जांच में जयपाल की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पूछताछ में जयपाल ने अपने दामाद कमल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कूबूल की. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ससुर दामाद ने व्यापारी के पैसे हड़पने के लिए रची लूट की फर्जी कहानी, केस सॉल्व करने में चकरा गई पुलिस
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 30, 2024, 6:02 PM IST
संभल : संभल पुलिस ने चार लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश किया है. लूट में ससुर दामाद के षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ है. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पेंट एवं प्लाईवुड के थोक व्यापारी शिवम अग्रवाल के कर्मचारी जयपाल सिंह ने अपने दामाद कमल के साथ मिलकर वसूली के चार लाख 35 हजार रुपये लूटे थे. जांच में जयपाल की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पूछताछ में जयपाल ने अपने दामाद कमल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कूबूल की. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.