जयपुर: राजधानी की सड़कों पर अब रोड एंबुलेंस दौड़ रही है जो सड़कों की रिपेयरिंग का काम कर रही है. जेडीए ने अब तकनीक का हाथ पकड़ते हुए आमजन को त्वरित राहत देने के लिए शहर की सड़कों पर रोड एंबुलेंस को उतारा है, जो टूटी-फूटी और उधड़ी हुई सड़कों पर पेचवर्क का काम कर रही है. जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पेच रिपेयर, स्ट्रैंथनिंग सुदृढ़ीकरण और रिफॉर्मेशन कार्यों के तहत पीआरएन (दक्षिण) क्षेत्र में वन्दे मातरम रोड पर रोड एंबुलेंस काम कर रही है.
जयपुर की सड़कों पर उतरी रोड एंबुलेंस, तकनीक का सहारा लेकर की जा रही फास्ट रोड रिपेयर
Published : Sep 15, 2024, 7:37 PM IST
जयपुर: राजधानी की सड़कों पर अब रोड एंबुलेंस दौड़ रही है जो सड़कों की रिपेयरिंग का काम कर रही है. जेडीए ने अब तकनीक का हाथ पकड़ते हुए आमजन को त्वरित राहत देने के लिए शहर की सड़कों पर रोड एंबुलेंस को उतारा है, जो टूटी-फूटी और उधड़ी हुई सड़कों पर पेचवर्क का काम कर रही है. जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पेच रिपेयर, स्ट्रैंथनिंग सुदृढ़ीकरण और रिफॉर्मेशन कार्यों के तहत पीआरएन (दक्षिण) क्षेत्र में वन्दे मातरम रोड पर रोड एंबुलेंस काम कर रही है.