सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते बुधवार को जिले के घाड़ क्षेत्र की दर्जनों बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं. इस कारण दर्जनों गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है. बताया जा रहा है कि राजस्व व पुलिस विभाग के साथ-साथ मंदिर व्यवस्थापक द्वारा कड़े इंतजाम के चलते कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. शाकंभरी खोल में पानी आते ही माता के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया गया. पानी कम हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को मां शाकंभरी देवी के दर्शन कराए गए.
सहारनपुर घाड़ क्षेत्र में बारिश के चलते नदियां उफान पर, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 17, 2024, 8:00 PM IST
सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते बुधवार को जिले के घाड़ क्षेत्र की दर्जनों बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं. इस कारण दर्जनों गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है. बताया जा रहा है कि राजस्व व पुलिस विभाग के साथ-साथ मंदिर व्यवस्थापक द्वारा कड़े इंतजाम के चलते कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई. शाकंभरी खोल में पानी आते ही माता के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को बाबा भूरादेव मंदिर पर ही रोक लिया गया. पानी कम हो जाने के बाद श्रद्धालुओं को मां शाकंभरी देवी के दर्शन कराए गए.